इंदौर / इंडोनेशिया से लौटा, होटल में 14 दिन रुकना चाह रहा था, स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनिंग सेंटर में आइसोलेट किया
शहर के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में सन्नाटा पसरा रहा। केवल वही मरीज नजर आए जो पहले से भर्ती थे। कोई नया मरीज कहीं नहीं आया। अस्पतालों को सैनिटाइज किया गया। वहीं दिनभर स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम में शहरवासी विदेश-यात्रा कर वापस आने वाले लोगों की जानकारी साझा करते नजर आए। ऐसा ही एक मामला विजय…
• SYED IMRAN ALI